
What does home mean?
- Every human has a dream to lead a good life, but for a good life, it is most important to have one’s own house.
- Every person imagines a house where he and his family can live in peace. Where he can forget all the fatigue of the day and relax.
- You roam the whole world, you get peace by coming to your home.
- When a small bird can make a home for its children, why can’t we make it?
- Without a home, you cannot imagine a happy life.
Benefits of having your own home?
- When you own a house, your month’s house rent will be saved.
- Who is coming to your house, who is going, you will not have to give information to the landlord.
- You set your house according to your wish, according to Vastu
- After you, your house will be owned by your children and not by anyone else.
- The most important thing is that you will not have to worry about changing the house every time after 11 months.
You can have your own house in two ways?
By Cash
You can buy the house by giving the entire money in cash to the builder. But it can cause some problems because when you buy a house by paying cash, you investigate at your level. whether the builder is a fraud or not. All the building papers are correct or there is some fraud. The structure of the building is correct or not.
By Loan
The biggest advantage of getting a house on loan is that the bank does all the checks before they give you the loan, whether the building is being done in a legal way or not, whether the documents are correct or not, the builder has followed all the laws or not. Whether the builder has all permission from the government offices or not. Only after checking all these things, the bank passes your loan.

घर का मतलब क्या होता है ?
- हर इंसान का सपना होता है की वो अच्छा जीवन व्यतीत करें लेकिन अच्छे जीवन के लिए सबसे जरूरी है कि अपना खुद का घर होना ।
- हर इंसान एक ऐसे घर की कल्पना करता है जहाँ वह और उसका परिवार सुकून से रह सके । जहाँ वह दिन भर की सारी थकान भुलाकर सुकून की सास ले सके ।
- आप पूरी दुनिया घूम लो, चैन तो अपने घर मे ही आकर मिलता है ।
- जब एक छोटी सी चिड़िया अपने बच्चों के लिए घर बना सकती है तो हम क्यों नहीं बना सकते है जरा विचार कीजिये
- बिना घर के आप एक सुखी जीवन की कल्पना ही नही कर सकते ।
अपना घर होने के फायदे ?
- अपना घर होने पर आप के महीने का का घर का भाड़ा बचेगा
- आपके घर मे कौन आ रहा है, कौन जा रहा है इसकी जानकारी आपको मकान मालिक को नही देना होगा ।
- आप अपने घर को अपनी मर्जी के हिसाब से, वास्तु के हिसाब से चीज़े सेट करते है
- आप के बाद आप का घर आप के बच्चों का ही होगा ना कि किसी और का
- सबसे मुख्य चीज़ की आपको हर समय 11 महीने बाद घर बदलने की चिंता नही होगी ।
आप अपना खुद का घर दो तरीके से ले सकते है।
कैश देकर
आप पूरा का पूरा पैसे कैश में बिल्डर को देकर घर खरीद सकते है । परंतु इसने कुछ गड़बड़ी हो सकती है, क्योंकि जब आप कैश देकर घर खरीदते है तो आप अपने लेवल पर छानबीन करते है कि यह बिल्डर फ़्रॉड तो नही है । बिल्डिंग के सारे कागजात सही है या की कोई फर्जीवाड़ा है । बिल्डिंग का स्ट्रक्चर सही है कि नही ।
लोन पर
लोन पर घर लेने का सबसे बड़ा फायदा है कि बैंक आपको लोन देने से पहले सारी जांच करता है, की ये बिल्डिंग लीगल तरीके से बनाई जा रही है या नही, घर के कागजात सही है कि नही, बिल्डर ने सारे कानूनों का पालन किया है कि नही, बिल्डर ने सभी सरकारी कार्यालयों से परमिशन ली है कि नही । इन सारी चीज़ों की जांच करने के बाद ही बैंक आपका लोन पास करता है ।